Anek shabdon ke liye ek shabd

Anek shabdon ke liye ek shabd

 

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द (Anek shabdon ke liye ek shabd)

अनेक शब्दों के लिए एक शब्द :- वे शब्द जो कम से कम शब्दों के प्रयोग से अधिक से अधिक शब्द-समूह को अभिव्यक्त करें,और उनके अर्थ भी न बदले। 

 

कुछ महत्त्वपूर्ण उदाहरण :-

 

 SSC GD CONSTABLE – 2024

 

अपने को पंडित माननेवाला –  पंडितम्मन्य

अपने धर्म के विपरीत आचरण करने वाला – विधर्मी

अपने कर्तव्य का निर्णय न कर सकने वाला – किंकर्तव्यविमूढ़

अगहन और पूस में पड़ने वाली ऋतु – हेमन्त

अंदर छिपा हुआ – अन्तर्निहित

अधिक बोलने वाला – वाचाल

अपने आप में खेद होना  – आत्मग्लानि

अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख – पश्चाताप

अनुमान के वैध नियमों का व्यवस्थित अध्ययन – तर्कशास्त्र

अन्वेषण करने का स्थान   – अन्वेषणालय

अनुचित रीति से रखा हुआ – किंचित्

अभी-अभी जन्म लेने वाला – नवजात

अत्यंत लगन एवं परिश्रम वाला – अध्यवसायी

अन्न को पचाने वाली अग्नि – जठराग्नि 

अविवाहित स्त्री के गर्भ से जन्म लेने वाला पुत्र – कानीन

अच्छा बुरा समझने की शक्ति का अभाव – अविवेक

अत्यधिक वृष्टि – अतिवृष्टि 

अनुचित बात के लिए आग्रह – दुराग्रह

अर्द्ध रात्रि का समय – निशीथ

अच्छी तरह बोलने या कहने वाला – प्रवक्ता

अग्रज के विवाह के पूर्व अनुज का विवाह – अनुवेश

अण्डे से जन्म लेने वाला – अण्डज

अधिक बोलने वाला –  वाचाल 

अपना मतलब निकालने वाला – स्वार्थी 

अनुकरण करने योग्य  – अनुकरणीय 

अपरिचित व्याक्ति – उपही 

अस्त होता हुआ – अस्तगामी

अंक में स्थान पाया हुआ – अंकस्थ

अंश या भाग से संबंध रखने वाला – आंशिक 

अन्य स्त्री के पास जाने या उससे संबंध रखने वाला व्यक्तिअन्यग  

अपने देश में उत्पन्न या बना हुआ – देशी

अन्य से संबंध न रखने वाला – अनन्य

अध्यापन (पढ़ाने) का काम करने वाला – अध्यापक

अत्यधिक बढ़ा -चढ़ा कर कही गई बात – अतिशयोक्ति

अन्याय करने वाला या अत्याचारी – आततायी

अधिक देर तक रहने वाला या चलने वाला – टिकाऊ

अवसर के अनुसार बदल जाने वाला – अवसरवादी

अधिक समय तक जीने की इच्छा – जिजीविषा

आवश्यकता से अधिक धन का संचय न करना – अपरिग्रह

आचार्य की पत्नी – आचार्यानी

आगे की ओर जाने वाला – आगामी

आज्ञा का पालन करने वाला – आज्ञाकारी

आत्मा और ईश्वर से संबंध रखने वाला – आध्यात्मिक

आश्रम में रहने वाला – आश्रमवासी

आधार से शिखर तक – आधोपांत 

आचार-विचारों से युक्त” या “सदाचारी”आचारपूत  

आत्मा व परमात्मा का द्वैत अलग-अलग होना न माननेवाला – अद्वैतवादी

आया हुआ – आगत

आकाश में विचरण करने वाले जीव – नभचर 

आकाश को चूमने वाला – गगनचुंबी

आवश्यकता से अधिक बरसात – अतिवृष्टि 

आलोचना के योग्य – आलोच्य

आय और व्यय के आंकड़ों की जांच करने वाला – अंकेक्षक

आज से संबंध रखने वाला – अद्यतन,

आयोजन करने वाला व्यक्ति – आयोजक

आगे चलने वाला – अग्रगामी 

आगे आने वाला – अग्रिम 

आने की क्रिया – आगमन

आगे चलकर किसी विशिष्ट अतिथि का स्वागत करना – अगवानी 

आगे का विचार करने वाला – अग्रसोची 

आगे होने वाला      –   भावी

आदि से अंत तक   – आद्योपांत

आदि शक्ति अर्थात देवी की उपासना करने वाला सम्प्रदाय – शाक्त

आशा रखने वाला – आशावान 

आक्रामक स्वभाव वाला – आक्रमणशील

आदेश की अवहेलना – अवज्ञा

इन्द्रियों को जीतनेवाला – जितेन्द्रिय

इन्द्रियों को जीत लिया हो जिसने – जितेंद्रिय

इन्द्रियों को वश में करने वाला – इन्द्रियजित

इतिहास को जानने वाला – इतिहासज्ञ

इतिहास का ज्ञाता – अतिहासज्ञ 

ईश्वर में आस्था रखने वाला – आस्तिक

ईश्वर पर विश्वास न रखने वाला – नास्तिक

उपकार के प्रति किया गया उपकार – प्रत्युपकार 

उत्तर दिशा – उदीची

उत्तराधिकार में मिली जायदाद या संपत्ति  – रिक्थ

उम्मीदों और आशाओं से भरा हुआ – आशावादी

उग्र एवं सदैव आत्मप्रशंसा करनेवाला नायक – धीरोद्धत

ऊपर से नीचे आना – अनुलोम,

ऊपर की ओर जाने वाला – ऊर्ध्वगामी

ऊपर की ओर बढ़ती हुई साँस – उध्र्वश्वास

ऊंचे स्वर में उच्चारण किया हुआ – उधर्वोच्चारित

ऋषि की कही गई बात – आर्ष

एक समाज या समुदाय का अपने मूल समृद्धि या स्वतंत्रता की मांग करना – अलगाववादी

एक स्थान से दूसरे स्थान पर चलने वाला – जंगम

एक वर्णनात्मक गद्य रचना है – कहानी 

एक ही पूर्वज या वंश से उत्पन्न – सगोत्र  

एक बार कही हुई बात बार-बार कहना – पुनरुक्ति

एक निश्चित समय के लिए कोई चीज़ किसी के पास रखना – अमानत 

एक हज़ार वर्ष  का समय – सहस्राब्दी

एक कल्पित पर्वत जिसके पीछे से सूर्य का उदय होता है – उदयांचल  

एक प्रकार का यंत्र जिसकी सहायता से दूर के शब्द या दूर की आवाज़ ज्यों की त्यों सुनाई पड़ती है; (टेलीफ़ोन) – दूरभाषी 

एकाधिक व्यक्तियों का साथ मिलकर गाना – सहगान

एक बार कही हुई बात को दोहराते रहना – पिष्टपेषण

एक ही जाति के लोग – सजातीय

एक ही समय में होने वाला – समकालीन

ऐसी चन्द्रिका (या शोभा) जिसे देखने या समझने वाला कोई न हो – अरण्य-चंद्रिका

ऐसा ग्रहण जिसमें सूर्य या चन्द्र का पूरा बिम्ब ढँक जाय – खग्रास 

ऐसी भूमि जो उपजाऊ नहीं हो – ऊसर

ऐसा व्यक्ति है जो अतीत के बारे में अध्ययन करता है और लिखता है – इतिहासकार 

ऐसी वृत्ति जिसका कुछ भी निश्चय या ठिकाना न हो – आकाशवृत्ति 

ऐसी रचना या नाटक जो दुखांत हो – त्रासद   

ऐसा व्रत, जो मरने पर ही समाप्त हो – आमरणव्रत 

ऐसा कवि जो तत्काल रचना करता है – आशुकवि

कमर के नीचे पहने जाने वाला वस्त्र – अधोवस्त्र

कम बोलने वाला – मितभाषी

कठिनता से प्राप्त होने वाला – दुर्लभ

कई वस्तुओं के गुणों की समानता और असमानता दिखाने वाला – तुलनात्मक

कड़वी बात बोलने वाला – कटुभाषी 

क्रम के अनुसार  – यथाक्रम

क्रम को व्यक्त करने वाली संख्या – क्रमांक

कर्तव्य के प्रति आदरभाव रखने वाला – कर्तव्यपरायण

कठोर हृदय वाला व्यक्ति    – निर्दय

कनक जैसी आभा वाला  – कनकाय

कठिनता से पकड़ में आने वाला –  दुरभिग्रह

कानून के द्वारा किया गया कार्य – कानूनी

कानूनी रूप से मान्य या प्रमाणित – वैध

कान को अच्छा लगनेवाला – कर्णप्रिय

काम करने की इच्छा – चिकीर्षा

किसी को मानसिक या शारीरिक तौर पर पीड़ित करना – प्रताड़ना

किसी को मानसिक या शारीरिक तौर पर पीड़ित करना – प्रताड़ना

किसी मत को मानने वाला – मतानुयायी

किसी विषय को भली भांति जानने वाला – विशेषज्ञ

किसी बात का मर्म या गूढ़ रहस्य जानने वाल – मर्मज्ञ

किसी शब्द का उच्चारण – कहना 

किसी और स्थान पर – अन्यत्र

किसी की बुराई सोचना – व्यापाद

किसी घटित घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्ति – उत्तरदायी        

किसी को भय से बचाने के लिए वचन देना – अभयदान 

किसी बात पर बार-बार जोर देना – आग्रह

किसी एक व्यक्ति या नाटक के पात्र का अकेले ही बोलते जाना – एकालाप 

किसी व्यवस्था को देखने वाला – व्यवस्थापक

किसी प्रक्रिया को बार-बार दोहराना – पुनरावृत्ति

किसी आकृति के सभी भुजाओं के माप – परिमाप 

किसी संस्था को निगम का रूप देने की क्रिया – निगमन 

किसी कार्य या बात के पूर्ण हो जाने की उम्मीद; इच्छा – आशा 

किसी असंभव या बेहद कठिन कार्य के लिए किया गया साहस – दुस्साहस

किसी की कृपा अथवा उपकार से संतुष्ट होना – कृतकृत्य  

किसी कार्य के होने या किसी के आने की आशा में रहना – प्रतीक्षा 

किसी के उपकार को न मानने वाला – कृतघ्न 

किसी पुरुष से प्रेम करने वाली अविवाहित स्त्री – अनूढा

किसी बात को बढ़ा-चढ़ाकर कहना – अतिशयोक्ति

किसी मत या प्रस्ताव का समर्थन करने की क्रिया – अनुमोदन

किसी पक्ष का समर्थन करने वाला – अधिवक्ता

किसी पद का उम्मीदवार – प्रत्याशी

किये हुए उपकार को मानने वाला – कृतज्ञ

किसी सीमा या नियम का उल्लंघन करना – अतिक्रमण

किसी वाद का विरोध करने वाला  – प्रतिवादी 

किसी अन्य व्यक्ति द्वारा गोद लिया जाना – दत्तक 

किसी वस्तु को प्राप्त करने की तीव्र इच्छा – अभीप्सा

किसी वस्तु का भीतरी भाग – अभ्यन्तर 

किसी कलाकार की कलापूर्ण रचना – कलाकृति

किसी विषय के बारे में ज्ञान या सूचना – जानकारी

किसी ग्रंथ में अन्य व्यक्ति द्वारा जोड़ा गया भाग – क्षेपक

किसी काम को चलाने वाला – प्रवर्तक 

किसी वस्तु, व्यक्ति या मूल्यवान चीज़ की अत्यंत महत्वपूर्णता या महत्वता – अतिमूल्य  

कुछ समय तक बनी रहने वाली तेज ध्वनि – नाद

कुछ न बोलने वाला या प्रतिक्रिया न करने वाला व्यक्ति – मूक दर्शक 

कुश्ती लड़ने वाला व्यक्ति  – पहलवान

कुबेर की नगरी- अलकापुरी

कृपा करने वाला – कृपालु 

क़ैद की सज़ा पाने वाला व्यक्ति – कैदी 

क्रोध करने वाला – क्रोधी 

कोमल या मंद मधुर ध्वनि – कलरव   

कोमल शरीर वाली स्त्री – कोमलांगी

खाने की इच्छा रखने वाला – बुभुक्षा

खाने से बचा हुआ जूठा भोजन – उच्छिष्ट

खाद्य सामग्री जो यात्रा के समय रास्ते में उपभोग के लिए दी जाती है – पाथेय

गज के समान गति से चलने वाली – गजगामिनी

ग्रंथ के बचे हुए अंश,जो प्राय: अंत में जोड़े जाते हैं – परिशिष्ट

गायों का स्वामी – गोस्वामी

गायों के चरने का स्थान – गोचर

गाय को चराने वाला – ग्वाल

गुरु के पास रहकर पढ़ने वाला – अन्तेवासी

गुण-दोष की विवेचना करने वाला – आलोचक 

घर के सामने का मंच – आलिन्द

घड़े से उत्पन्न होने वाला – कुटज

घास छीलने वाला – घसियारा

घूमने फिरने वाला आदमी – यायावर 

घृणा करने योग्य – घृणास्पदघर की मालकिन – गृहिणी

चक्र के आकार का, मंडलाकार – चक्राकार

चार पैरों वाला – चतुष्पद 

चार भुजाओं वाला – चतुर्भुज

चारों दिशाओं में – चतुर्दिक

चारों ओर फैला हुआ या छितराया हुआ  – विकीर्ण

चिर निद्रा को प्राप्त हुआ – चिरनिद्रित

छोटे कद का आदमी- बौना

जंगल की आग – दावाग्नि

जंगल में रहने वाला – जंगली

जहाँ खाना मुफ्त मिलता है – सदाव्रत

जब कोई विद्यार्थी बिना किसी विद्यालय तथा बिना किसी जहाँ पर वर्ष के अधिकांश समय बर्फ जमी होती है – हिमनद 

जहाँ आसानी से पहुँचा जा सके – सुगम्य 

जहां पहुंचा न जा सके – अगम

जहाँ सैनिक निवास करते हो – छावनी

जन्म के बंधन से रहित  –  अज 

जल एवं स्थल दोनों मे रहने वाले जीव – उभयचर

जमीन पर रहने वाले जीव – स्थलचर 

जब कोई विद्यार्थी बिना किसी विद्यालय तथा बिना किसी जहाँ पर वर्ष के अधिकांश समय बर्फ जमी होती है – हिमनद 

जहाँ आसानी से पहुँचा जा सके – सुगम्य 

जन्म के बंधन से रहित  –  अज 

जहाँ जाना कठिन हो – दुर्गम

जानने की इच्छा रखने वाला – जिज्ञासु 

जिसका स्पर्श करना वर्जित हो – अस्पृश्य

जिसका मूल्य न आँका जा सके – अमूल्य

जिसके हाथ में वज्र हो – वज्रपाणि

जिसका वर्णन न किया जा सके – वर्णनातीत

जिसका जन्म उच्च कुल में हुआ हो – अभिजात

जिसे पहले कभी न देखा गया हो – अनोखा

जिस स्त्री को कोई सन्तान न हो – बाँझ

जिसका भाषा द्वारा वर्णन असंभव हो – अनिर्वचनीय

जिसकी पहले से कोई सूचना न हो – आकस्मिक

जिसका आदर न किया गया हो – अनावृत

जिसे मर जाने की कामना हो – मुमूर्षु

जिसके मस्तक पर चन्द्रमा हो – चन्द्रमौलि

जिसके हृदय में ममता न हो – निर्मम

जिसमें कोई दोष न हो- निर्दोष

  • जिसे अलग न किया जा सके – अभिन्न

जिसे शोक न हो – अशोक 

जिसे किसी से भय न हो, निडर – निर्भय

जिसे किसी बात का पता न हो – अनभिज्ञ/अज्ञ 

जिसे अध्यात्म का ज्ञान हो – ब्रह्मज्ञानी

जिस पर अभियोग (दोष) लगाया गया हो – अभियुक्त 

जिसका कोई मुख्य कारण या हेतु हो – समूल 

जिसका चित्त कहीं और हो – अन्यमनस्क

जिसमें बहुत पत्ते लगे हों – पर्णल 

जिसमें जीवन नहीं होता या जीवन समाप्त हो चुका होता है – निर्जीव 

जिससे लाभ हो या जो लाभ देने वाला हो – फायदामंद

जिसमें आर्द्रता या नमी न हो – सूखा 

जिसमें रात को चन्द्रमा बिल्कुल दिखाई नहीं देता – अमावस्या

 जिसका चिंतन न किया जा सके – अचिंत्य 

  • जिसका खण्डन न हो सके – अखण्डनीय  

जिसका वर्णन न किया जा सके – अवर्णनीय 

  • जिसका खण्डन हो सके – .खण्डनीय 

जिसकी कोई सीमा न हो – असीमित 

जिसका यश चारों ओर फैला हो – यशस्वी 

  • जिसकी कल्पना गई हो – कल्पित

जिसकी इच्छा हो – वांछित 

जिसका होना निश्चित हो – अवश्यंभावी

जिनके द्वारा किसी देश के आर्थिक क्रियाकलापों का नियमन होता है – अर्थनीति 

जिसके अंदर का भाग खाली हो – खोखला

जिसके सिर के बाल झड़ गए हों – खल्वाट  

जिसका कोई आधार नहीं हो – निराधार

जिसके पार देखा न जा सके – आपारदर्शक 

जिसे ठीक नहीं किया जा सकता – दुस्तर 

जो इन्द्रियों से परे हो – अगोचर 

जिसको भेदा न जा सके – अभेद्य

जिसे जाना न जा सके – अज्ञेय 

जो चीज संसार में व्याप्त हो – लौकिक

जिसे रोका न गया हो – अनिरुद्ध

जिसका कोई आकार न हो – निराकार

जिसका परिहार न हो सकता हो  – अपरिहार्य

जिसका अपहरण हो सके – अपहार्य

जिसे आश्वासन दिया गया हो – आश्वस्त

जिस पर आक्रमण हुआ हो – आक्रांत

जिस पर आक्रमण न किया गया हो – अनाक्रांत

जिसमें धैर्य हो  – धीर 

जिस पर अधिकार न हो – अनाधिकृत

जिसे मापा जा चुका हो – परिसीमित 

जिसकी सीमा या हद हो – ससीम  

जिसको लाँघना कठिन हो – दुर्लघ्य

जिसकी थाह या गहराई का पता न चल सकें  – अथाह 

जिसकी सीमा निश्चित की गई हो  – सीमांकित   

जिसकी तुलना न हो सके – अतुलनीय 

जिसका नैतिक पतन हो चुका हो – पतित 

जिसका दमन करना कठिन हो – दुर्दम्य

जिसकी गिनती न हो सके – असंख्य

जिसमें किसी प्रकार की इच्छा न हो – नि:स्पृह 

जिसका उपाय कठिन हो – दुःसाध्य

जिसे सबसे पहले गिनना उचित हो – अग्रगण्य

जिसे जल्दी या शीघ्र ही गुस्सा आता हो – गुस्सैल 

जिसकी तुलना न की जा सके – अतुल 

जिसकी पराजय न होअपराजेय  

जिसकी कोई उपमा न हो (अद्वितीय) – अनुपम    

जिसका जन्म न हुआ हो – अजन्मा

जिसका कोई स्वामी हो  – सनाथ

जिसके आर-पार देखा जा सके – पारदर्शक

जिसमें कोई क्रिया या व्यापार न हो – निष्क्रिय 

जिसने इंद्र पर विजय प्राप्त की हो – इंद्रजीत

जिसके बालों में चंद्रमा है – चंद्रचूड़     

जिसके सर पर चन्द्रमा हो – चन्द्रशेखर

जिसके बारे में पता न हो –  अज्ञात 

जिससे तुलना या समता हो – उपमान

जिसका कोई प्रतिद्वंद्वी या विरोधी न हो  – निर्द्वन्द्र 

जिनकी सवारी हंस है – हंसवाहिनी 

जिसने चित्त किसी विषय में दिया (लगाया) है – दत्तचित 

जिन शब्दों का कोई अर्थ नहीं होता है – निरर्थक

जिन शब्दों का कुछ-न-कुछ अर्थ हो – सार्थक 

जिसने पवित्र उद्देश्य के लिए जीवन दान किया हो  – हुतात्मा

जिसका सम्बन्ध पृथ्वी से न हो – अपार्थिव

जिसका तेज निकल गया है – निस्तेज

जिसकी जानकारी बहुत अधिक हो – विज्ञ                

जिसकी गहराई का पता लगाना कठिन हो – अगाध

जिसकी ग्रीवा(गर्दन) सुंदर हो – सुग्रीव 

जिसकी तुलना न की जा सके – अतुलनीय

जिसके सभी दाँत झड़ चुके हों – पोपला

जिस स्त्री का पति मर चुका हो – विधवा 

जिसका पति परदेश से वापस आ गया हो आगत पतिका

जिसका भाग्य अच्छा ना हो – अभागा 

जिसमें कोई विवाद ही न हो – निर्विवाद

जिसका उदर लंबा हो  – लंबोदर

जिसके हाथ-पैर या शरीर के किसी अंग में विकृति हो – अपाहिज

जिसके पास कोई आश्रय या आधार ना हो – बेसहारा 

जिसका कार्य या व्यापार प्रतिबंध द्वारा सीमित कर दिया गया हो – नियंत्रित

जिसके नेत्र मछली के नेत्रों के समान हो – मीनाक्षी

जिसके नीचे रेखा हो – रेखांकित

जिसके पास कोई रोजगार न हो – बेरोजगार

जिसका कोई स्वामी न हो – अनाथ 

जिसकी आंखें मगर जैसी हो – मकराक्ष

जिसके सिर पर चंद्रमा हो – चंद्रशेखर

जिसके हाथ में शूल हो – शूलपाणि

जिसका उल्लेख किया गया हो – उल्लिखित

जिसमें सहन शक्ति हो – सहिष्णु

जिसकी कोई सीमा न हो – असीम

जिसके पाणि(हाथ) में वीणा है – सरस्वती

जिसके आने की तिथि मालूम न हो – अतिथि 

जिसका वर्णन किया गया हो – वर्णित

जिसे गुप्त रखा जाए – गोपनीय 

जिसे टाला न जा सके – अटल 

जिसे भले-बुरे का ज्ञान न हो – अविवेकी

जिसमें सुनने की क्षमता न हो – बधिर

जिसका विभाजन न किया जा सके – अविभाज्य

जिसकी गहराई का पता न लग सके – अथाह

जिसे चाह न हो – विरक्ति

जिसकी आशा न की गई हो – अप्रत्याशित

जिसके पास कुछ भी न हो- अकिंचन

जिस स्त्री का विवाह अभी हुआ हो – नवोढ़ा

जीतने की इच्छा – जिगीषा

जो व्यर्थ का व्यय करता हो- अपव्ययी

जो सुना हुआ न हो – अश्रव्य

जो युद्ध मे स्थिर रहता हो – युधिष्ठिर

जो असाधारण या अनोखा हो – अलौकिक

जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके – अच्युत

जो सदा से चला आ रहा हो – अनित्य

जो कानून के विरुद्ध हो  –  अवैध

जो बाद मे जन्मा हो – अनुज

जो आँखों के सामने न हो – परोक्ष 

जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके – अतीन्द्रिय

जो भविष्य में अवश्य होने वाला हो – भवितव्य

जो पढ़ा न गया हो – अपठित

जो पढ़ा हुआ हो – पठित 

जो आँखों के सामने हो – प्रत्यक्ष

जिसके आदि (आरम्भ) का पता न हो – अनादि

जो पहले न हुआ हो – अपूर्व

जिसे बुलाया न गया हो – अनाहुत

जो कुछ नही जानता हो – अज्ञानी

जो किसी कार्य या चिंतन में डूबा हुआ हो – तल्लीन 

जानने की इच्छा – जिज्ञासा

जो ग्रहण करने योग्य न हो – अग्राह्य

जो साधा न जा सके – असाध्य

जो किसी पर निर्भर हो – आश्रित 

जिसे लाँघा न जा सके – अलंघनीय

जो निन्दा के योग्य हो – निन्दनीय

जो सबको प्रिय हो – सर्वप्रिय.

जो ऋण-मुक्त हो गया हो – उऋण

जिसका दमन न किया जा सके – अदम्य

जो खाने योग्य हो – खाद्य

जो स्त्री के वशीभूत या उसके स्वभाव का है – स्त्रैण 

जो शीघ्र किसी बात या युक्ति को सोच ले – प्रत्युत्पन्नमति 

जो पृथ्वी से सम्बद्ध है – पार्थिव

जो तौला मापा जा सके – परिमेय

जो स्त्री प्रिय बोलती हो’ – प्रियंवदा

जो स्त्री अभिनय करे – अभिनेत्री

जिस स्त्री का पति जीवित हो – सधवा

जो शोक करने योग्य न हो- अशोक्य

जो कहा न जा सके – अकथनीय 

जो कुछ न करता हो – अकर्मण्य 

जिसकी कल्पना की जा सके – कल्पनीय 

जिसकी कल्पना न की जा सके – अकल्पनीय 

जिसका खण्डन न हो सके – अकाट्य

जिस पुस्तक में आठ अध्याय हो – अष्टाध्यायी

जिसमें कुछ करने की क्षमता न हो – अक्षम 

जिसका अहंकार चूर हो गया हो – आतगर्व

जिसका कोई दूसरा उपाय ना हो – अनन्योपाय

जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है – विपत्नीक 

जिस पर हमला हुआ हो    – आक्रान्त

जिस पर कर्ज़ या ऋण हो – कर्जदार

जिसका काम सिद्ध हो चुका हो – कृतकार्य

जिसकी दो माताएँ हों – द्वैमातुर

जिसका उद्भव हुआ हो – उद्भूत

जिसका संरक्षण किया गया हो – संरक्षित 

जिसका किसी से वियोग हुआ हो – वियोगी 

जिसका कोई अंत न हो       –   अनंत

जिसकी आशा या अपेक्षा की गई हो – अपेक्षित

जिसका समय बीत गया हो   –   कालातीत

जिसमें नम्रता हो          –   विनीत

जिसके पास धन न हो    –    दरिद्र

जिसके आने की पूर्व में सूचना प्राप्त हो   –   अभ्यागत

जिस पुरुष की पत्नी साथ नहीं है – विपत्नीक 

जिस पर हमला हुआ हो    – आक्रान्त

जिस पर कर्ज़ या ऋण हो – कर्जदार

जिसका काम सिद्ध हो चुका हो – कृतकार्य

जिसकी दो माताएँ हों – द्वैमातुर

जिसका उद्भव हुआ हो – उद्भूत

जिसका पति परदेश जाने वाला हो – प्रवत्स्यत्पतिका

जिस पर विचार न किया गया हो – अविचारित

जिस पर विश्वास न हो – अविश्वसनीय

जिसका संरक्षण किया गया हो – संरक्षित 

जिसका किसी से वियोग हुआ हो – वियोगी 

जिसका कोई अंत न हो       –   अनंत

जिसकी आशा या अपेक्षा की गई हो – अपेक्षित

जिसका समय बीत गया हो   –   कालातीत

जिसमें नम्रता हो          –   विनीत

जिसके पास धन न हो    –    दरिद्र

जिसके आने की पूर्व में सूचना प्राप्त हो   –   अभ्यागत

जिसका अनुभव किया गया हो – अनुभूत

जिसका कोई निश्चय न हो – अनिश्चित

जिसमें सत्वगुण की प्रधानता हो- सात्विक

जिसका कोई निश्चित घर न हो – अनिकेत

जिसे आँखों से नहीं देखा जा सकता – अगोचर 

जिस स्त्री को उसके पति ने छोड़ दिया हो – परित्यक्ता

जिसमें बहुत शक्ति हो – शक्तिशाली

जिसमें कोई अच्छा गुण न हो – निर्गुण

जिसका बुढ़ापा ना आए – अजर

जिसके हृदय पर आघात हुआ हो – मर्माहत

जिसका दमन किया गया है – दमित

जिस स्थान पर कोई न जा सके – अगम्य

जो अशिष्ट व्यवहार करता हो – गँवार

जिसकी समस्त कामनाएं पूरी हो गई हो – आप्तकाम

जिसका उदय हाल में हुआ हो – नवोदित

जिसका कोई शत्रु ही न जन्मा हो – अजातशत्रु

जिसकी उपमा न दी जा सके – अनुपम

जिसको प्राप्त न किया जा सके – अलभ्य/ अप्राप्य

जिसकी नाप तोल ना हो सके – अपरिमेय

जिस पर विजय पाना कठिन हो –  दुर्जेय

जिसका उत्साह नष्ट हो गया हो – हतोत्साहित

जिसके होने या घटने की संभावना हो – संभव

जिसे क्षमा न किया जा सके – अक्षम्य 

जो खाया न जा सके – अखाद्य 

जो गिना न जा सके – अगणित 

जिसका जन्म पहले हुआ हो – अग्रज 

जिस हँसी से अट्टालिका तक हिल जाय – अट्टहास 

जो अपनी जगह से न डिगे – अडिग 

जो व्यक्ति अपने हाथ में तलवार लिए रहता है – खड्गहस्त

जो क्षण भर में नष्ट हो जाए – क्षणभंगुर

जो कभी न आया हो (भविष्य) –  अनागत 

जिस पर किसी ने अधिकार कर लिया हो – अधिकृत

जो श्रेष्ठ गुणों से युक्त न हो – अनार्य 

जिसे कोई इच्छा ना हो – निस्पृह

जो बीत चुका हो – अतीत

जो दूसरों पर अत्याचार करें – अत्याचारी 

जिसकी थाह न हो – अथाह 

जो देखने योग्य न हो – अदर्शनीय  

जो आगे की न सोचता हो – अदूरदर्शी 

जो दिखाई न दे – अदृश्य 

जो पहले न देखा गया हो – अदृष्टपूर्व 

जो दिया न जा सके – अदेय 

जिसके समान कोई दूसरा न हो – अद्वितीय 

जिसमें तेज हो – तेजस्वी 

जैसा उचित हो वैसा – यथोचित   

जो गाया न जा सके – अगेय

जो अपने मत का अनुयायी हो – आत्माभिमत

जो विज्ञान का ज्ञाता हो – विज्ञानी 

जो किसी सेवा-कार्य में अपनी इच्छा से करता हो – स्वयंसेवक 

जो सभी को एक  समान दृष्टि से देखता हो – समदर्शी   

जो पढ़ना लिखना जानता हो   –  साक्षर

जो पढ़ा लिखा न हो – निरक्षर

जो इच्छा के अधीन है – ऐच्छिक

जो कभी घटित न हो सकता हो – असंभव 

जो अपना भोजन स्वयं पकाता है – स्वयंपाकी     

जो लोगों द्वारा चुना गया हों –  निर्वाचित

जो कई जगह से टूटा हुआ हो – खंडित   

जो भूगोल से संबंध रखता हो – भौगोलिक 

जो ब्रह्माण्ड से संबंध रखता हो – खगोलिक 

जो भूल जाने योग्य न हो – अविस्मरणीय

जो छूने योग्य न हो – अछूत 

जो किसी पर अभियोग(दोष) लगाए – अभियोगी

जो किसी काम का न हो – नकारा 

जो मकान या काठ(लकड़ी),धातु आदि के सामान बनाता हो – कारीगर

जो अद्‌भुत विलक्षण से युक्त हो – अनूठा

जो सभी जगह व्याप्त या मौजूद हो – सर्वव्यापी 

जो नष्ट हो जाय या जो नष्ट हो जाने के योग्य हो  – नश्वर

जो बात पहले कभी न हुई हो – अभूतपूर्व

जो सिद्ध या पूरा किया जा सके – साध्य

जो गणना करने योग्य न हो – नगण्य 

जो धन संग्रह करता हो और जरूरत पड़ने पर भी ख़र्च नही करता हो – कृपण

जो वध के योग्य न हो – अवध्य

जो आदर करने योग्य हो – आदरणीय

जो किसी विषय का पूर्ण विद्वान हो – पारंगत 

जो उदारतापूर्वक और अधिक मात्रा में दान करता हो – मुक्तहस्त  

जो प्रमाण से सिद्ध न हो सके – अप्रमेय 

जो कभी हार नहीं मानता और लगातार प्रयास करता है – विजेता

जो वचन से परे हो – वचनातीत

जो छाती के बल चलता हो – उरग

जो अभाव से पीड़ित या गरीबी का मारा हो – अभावग्रस्त 

जो सदा सत्य बोलता हो – सत्यवादी

जो इतिहास से संबंध रखता है – ऐतिहासिक

जो बुद्धि द्वारा जाना जा सके – बुद्धिजीवी

जो कार्य कठिनता से हो सके – दुष्कर

जो पुरुष अभिनय करता है – अभिनेता

जो शत्रु की हत्या करता है – शत्रुघ

जो कर्त्तव्य से च्युत हो गया है – कर्त्तव्यच्युत

जो अपने स्थान से डिग गया हो – च्युत

जो सप्ताह में एक बार होता हो – साप्ताहिक

जो दो भाषाएँ जानता हो – दुभाषिया

जो पिता की हत्या कर चुका हो – पितृहन्ता 

जो माता की हत्या कर चुका हो – मातृहन्ता

जो भूमि उपजाऊ न हो – बंजर

जो प्रशंसा के योग्य हो – प्रशंसनीय

 जो एक समान (बराबर) न हो – असमान

जो सदा से चला रहा है – अनवरत

जो बुलाया न गया हो – अनाहूत

जो वन में घूमता हो – वनचर

जो स्थिर रहे – स्थावर

जो शरण में आया हो – शरणागत

जो विधान या नियम के विरुद्ध हो- असंवैधानिक

जो मुश्किल से प्राप्त हो – दुष्प्राप्य

जो विधान के विपरीत हो – अवैधानिक

जो छोटी जाति में जन्म लिया हो – अन्त्यज

जो बाह्य संसार के ज्ञान से अनभिज्ञ हो – अलोकज्ञ

जो कठिनाइयों से पचता है – गरिष्ठ/गुरुपक

जो एक स्थान पर टिक कर नहीं रहता – यायावर

जो हक़ीक़त न हो – काल्पनिक 

जो क्रिया से युक्त हो – सक्रिय 

जो वन्दना करने योग्य हो – वन्दनीय

जो पूजा करने योग्य हो – पूजनीय

जो चल रहा हो या जारी हो  –  वर्तमान

जो प्रत्यक्ष प्रमाणों द्वारा सिद्ध हो – प्रामाणिक 

जो करने योग्य न हो – अकरणीय 

जो काल से परे हो – कालातीत 

जो किसी के प्रति निष्ठा रखता हो – निष्ठावान  

जो मन को न भावे – कटु 

जो लौटकर आया हो – प्रत्यागत 

जो वास्तविक न हो किन्तु कुछ बराबर या समान हो – कल्प

जो काबू में न किया जा सके – अशक्य 

जो घायल नहीं किया जा सकता – उरक्षत

जो नया न हो – अनूतन 

जो अस्त-व्यस्त हो – विपर्यस्त

जो व्यवहार के लिए उपयुक्त या ठीक हो – व्यावहारिक

जो व्यक्ति ‘किसी की सहायता करता है’ – सहायक     

जो कहा जा सके – कथन 

जो देने योग्य हो – देय

जो प्रमाण से सिद्ध हो सके – प्रमेय

जो कम जानता हो – अल्पज्ञ

जो कुछ भी नहीं जानता हो – अज्ञ

जो सदा से चला आ रहा हो – सनातन

जो तत्काल उत्तर दे सके – प्रतिउत्पन्नमती

जो साहित्य कला आदि में रस न ले – अरसिक

जो बिन माँगे मिल जाए – अयाचित

जो दूसरों के अधीन न हो – स्वाधीन

जो व्यक्ति विदेश मे रहता हो – अप्रवासी

जो सहनशील न हो – असहिष्णु

जो बाएँ और दाएँ दोनों हाथों से तीर चला ले – सव्यसाची

जो किए जाने योग्य हो’ – करणीय

जो कभी मरता न हो – अमर

जो अपने आप में अनोखा हो – पुष्कर 

जो बहुत मंद गति से कार्य करता हो – मंथर

जो व्यक्ति अच्छे आचरण वाला हो – सदाचारी

जो सदा दूसरों पर संदेह करता हो  – शंकालु

जो कभी नष्ट न होने वाला हो – अनश्वर

जो ऊंची जाति में जन्म लिया हो – कुलीन

जो हर काम में आवश्यकता से अधिक देर लगाता हो – दीर्घसूची

जो तर्क द्वारा माना जा चुका हो –  तर्कसम्मत

जो स्त्री सूर्य भी न देख सके –  असूर्यपश्या

जो ज्ञान का इच्छुक हो    –    ज्ञानपिपासु

जो तर्क की दृष्टि से बिल्कुल ठीक या प्रमाणित हो – तर्कसिद्ध

जो दंड पाने योग्य हो – दंडनीय 

जो मुश्किल से खाया जा सके – दुर्भक्ष 

जो पीने योग्य नहीं हो – अपेय

जो खंडित न हुआ हो – अखंडित 

जो क्षीण न हो सके – अक्षय

जो प्रत्यय न हो परंतु अनुमानित या तर्क साध्य हो – तर्कसाध्य

जो नष्ट नहीं हो सकता – अविनाशी

जो भू-धारण करता हो – भूधर

जो किसी वस्तु आदि की प्राप्ति की इच्छा करता हो – लिप्सु

डुग्गी बजाकर दी जानेवाली सूचना – मुनादी 

तट पर या उसके निकट स्थित – तटवर्ती 

तर्क के लिए किसी बात की कल्पना करना – परिकल्पना

तांडव नृत्य की मुद्रा में शिव –  नटराज

तिनकों का घर – उटज

तीन लोको का समूह – त्रिलोक

तीव्र बुद्धि वाला छात्र      –    मेधावी

तीनों कालों की बात जानने वाला – त्रिकालज्ञ

तीन वस्तुओं का समूह / तीन रास्तों के मिलने का स्थान – त्रिक       

तेज गति से चलने वाला – द्रुतगामी

तीन नदियों का संगम – त्रिवेणी 

तीनों लोकों का स्वामी – त्रिलोकी

तीन प्रहरों वाली रात – त्रियामा

तेज़ गति से – सत्वर

तैरने की इच्छा – तितीर्षा

दर्शन के योग्य – दर्शनीय

दाव (जंगल) में लगने वाली आग – दावानल

दाहिने कंधे पर रखा हुआ – अपसव्य

दिल से होनेवाला – हार्दिक

दिखाई देने योग्य   – दृष्टव्य 

दीन-दुखियों की रक्षा करने वाला  – प्रणतपाल 

दुःख देनेवाला – दुःखद

दूसरों के दोषों को खोजना – छिद्रान्वेषण

दूसरों की भलाई करने वाला- परमार्थी/ परोपकारी

दूसरों के मामले या काम में दख़ल देना – हस्तक्षेप

दूसरों की उन्नति को देखकर जलने वाला – ईर्ष्यालु

दूर की बात सोचने समझने वाला – दूरदर्शी 

दूर तक देखने वाला यंत्र – दूरबीन 

दूसरों पर उपकार करने वाला – उपकारी

दूसरों पर आश्रित रहने वाला – पराश्रित

दूसरे के अन्न पर जीने वाला – परान्नभोगी

दूर तक की बात सोचनेवाला – दीर्घदर्शी 

देखने की इच्छा – दिदृक्षा

देश में विदेश से माल आने की क्रिया – आयात

देहरी पर रंगों से बनाई गई चित्रकारी – अल्पना

देवताओं का उपवन –  नंदनकानन

दो लोगों के मध्य होने वाला क्रय – विक्रय या व्यापार

दो भाषाएं बोलने वाला – द्विभाषी 

दो वेदों को जानने वाला – द्विवेदी

दोपहर से पहले का समय – पूर्वाह्न

दोपहर के बाद का समय – अपराह्न

दो परस्पर विरुद्ध वस्तुओं का जोड़ा – द्वंद्व 

दो पर्वतों की बीच की भूमि के लिए एक शब्द        –  घाटी

दो या दो से अधिक वस्तुओं को मिलाकर एकरूप देना – एकीकरण 

दोपहर से पहले का समयपूर्वमध्याह्न  

दो बार जन्म लेने वाला – द्विज

दो या दो से अधिक नदियों के मिलने का स्थान – संगम

धरती और आकाश के बीच का स्थान – अंतरिक्ष

धर्म या शास्त्र के विरुद्ध कार्य – अधर्म 

ध्वनिहीन या शांत होने की अवस्था – नीरवता

धर्म से संबंध न रखने वाला – अधार्मिक

धर्म का आचरण करने वाला – धर्मात्मा  

धर्मनिष्ठ मुसलमान  – नमाज़ी  

धार्मिक कर्तव्यों का विधि-विधान – कल्प 

नवजात शिशु को जन्म देने वाली स्त्री – प्रसूता

नगर में वास करने वाला – नागरिक

नयनों को सुंदर लगने वाला – नयनाभिराम

निंदा के बहाने स्तुति  –  व्याजस्तुति

नियमित तथा निर्बाध रुप से मिलाकर बुना हुआ, पिरोया हुआ – अनुस्यूत             

निराधार अभियोग, झूठा दावा – अभ्याख्यान 

नियमों का पालन करने वाला – नियमानुकूल

नीति-ज्ञान रखनेवाला – नीतिज्ञ 

नीचे से ऊपर तक – आपादमस्तक 

नीति के अनुसार होने वाला (आचरण या व्यवहार) – नैतिक 

पदार्थ का सबसे छोटा भाग –  अणु 

पहले से सोचने-समझने की शक्ति – दूरदृष्टि 

परम्परा से सुना हुआ – आनुश्राविक

पर पुरुष से प्रेम करने वाली स्त्री – परकीया

परलोक से संबंध रखने वाला – पारलौकिक

परम्परा से चली आ रही बात – अनुश्रुति

पर्वत के नीचे तलहटी की भूमि – उपत्यका 

पहनने के योग्य – परिधेय

प्रत्येक या हर  दिन होने वाला – प्रतिदिन या दैनिक

पंडित की पत्नी – पंडिताइन

पंद्रह दिन में प्रकाशित होने वाला – पाक्षिक

पश्चिम दिशा में स्थित वह कल्पित या मिथकीय पर्वत जिसके 

प्राण देने वाली – प्राणदा

पत्रों आदि को दूरस्थ स्थानों पर पहुँचाने वाली सेवा – डाक सेवा

पर्वतपुत्री होने के कारण भवानी को कहा जाता है – शैलजा

पर्वत की कन्या – पार्वती

पहाड़ के ऊपर की समतल जमीन – अधित्यका

प्राचीन आदर्शों पर चलने वाला – गतानुगतिक

प्राण तक लेने की इच्छा रखने वाला – शत्रु

पाप करने के बाद स्वयं दंड पाना – प्रायश्चित

प्राणियों की चेतन वृत्ति का कारणस्वरूप – जीवात्मा 

प्राण रक्षा करने वाला – प्राणद 

प्रिय से मिलने की इच्छा – अभिलाषा  

पिता के घर पर रहने वाली युवती – सुवासिनी

पीछे की ओर जाने वाला – प्रतिगामी

पीने की इच्छा – पिपासा

पीछे सूर्यास्त होना माना जाता है – अस्ताचल 

पीछे चलने वाला – अनुचर

पुस्तकों की समीक्षा करने वाला – समीक्षक 

पूछने योग्य – पृष्टव्य

फूलों का गुच्छा – स्तवक

पूरब और उत्तर के बीच की दिशा – ईशान 

पृथ्वी के तीनों ओर पानी वाला स्थान – प्रायद्वीप

पृथ्वी या भूमि से स्वयं निकला हुआ – स्वयंभू 

पृथ्वी को धारण करने वाला – महीधर

पैर से मस्तक तक – आपादमस्तक

फेंक कर चलाया जाने वाला हथियार – अस्त्र

बहुत कम खर्च करने वाला मितव्ययी

बरसात बिल्कुल न होना – अनावृष्टि

बरसात के चार महीने – चौमासा

बहुत पढ़ने वाला  –  पढ़ाकू

बहुत मेहनत करने वाला – परिश्रमी

बहुत कम बरसात होना – अल्पवृष्टि

बहुत सी भाषाएँ जानने वाला – बहुभाषाविद्

बहुत दिनों तक रहने वाला – चिरस्थायी

ब्रह्मचर्य का पालन करने वाला – ब्रह्मचारी  

बाहर से शहर में वस्तुओं / सामान  लाने के लिए लगने वाले 

कर – चुंगी 

बाणों को रखने का साधन – तुणीर

बालक से वृद्ध तक – आबालवृद्ध 

बार-बार होने की क्रिया अवस्था या भाव – बारम्बारता

बादल की तरह गरजने वाला –  मेघनाद

बिना प्रयास/परिश्रम के – अनायास

बिलख-बिलख कर रोने की क्रिया – विलाप 

बिना वेतन के काम करने वाला – अवैतनिक

बिजली की तरह चमकने वाला – विद्युत्प्रभ

बिना स्वार्थ के कार्य करने वाला – निस्वार्थी

बिना पलक झपकाए हुए – निर्निमेष

बीज का अंकुरित होना – अंकुर

बुरा आचरण करने वाला – दुराचारी 

भगवान शिव – कृशांग 

भलाई चाहने वाला – हितैषी

भयभीत करने वाला –  त्रासक 

भली प्रकार से सीखा हुआ – अभ्यस्त

भारत के राज्यों द्वारा गठित भ्रष्टाचाररोधी संस्था – लोकायुक्त

भोजन न करने वाला – निराहार 

भौहों के बीच का ऊपरी भाग – त्रिकुटी

मरण तक – आमरण 

मन की बात जानने वाला – अंतर्यामी  

मन को मोह लेने वाला – मनोहर 

मरने की इच्छा – मुमूर्षा

मार डालने की इच्छा – जिघांसा

मास में एक बार आने वाला – मासिक

माल-सामान की बिक्री करनेवाला – विक्रेता

माया करने वाला – मायावी

मांस रहित भोजन करने वाला – निरामिष 

मीठा बोलने वाला –  मृदुभाषी

मृग के समान आँखों वाली – मृगनयनी

मृत्यु को जीतने वाला – मृत्युंजय

मेड़ों में बनाए गए छोटे-छोटे वर्गाकार या आयताकार भाग – क्यारी 

मोक्ष की या मुक्ति की इच्छा रखने वाला – मुमुक्षु 

युवा या युवती होने की अवस्था या भाव – यौवन

रक्षा करने वाला – रक्षक 

राजाओं या महाराजाओं से संबंध रखनेवाला – राजशाही

राजनीति करने वाला व्यक्ति – राजनीतिज्ञ 

राज्य के नीति नियम –  राजनीति

राज्य चलाना या राज करना –  शासन

रात और संध्या के बीच की वेला – गोधूलि 

राजा के संरक्षण में रहने वालाराजाश्रित 

रात्रि में विचरण करने वाला – निशाचर

रात्रि का प्रथम प्रहर – प्रदोष

रोजमर्रा की आदत होना या फिर आदत बन जाना – आदती 

लड़ने की इच्छा रखने वाला – युयुत्सु 

लाखों वर्षो का समय – युग

लिखित सम्प्रेषण का एक महत्वपूर्ण माध्यम    –   विज्ञप्ति

लेख लिखने वाला – लेखक

लंबे समय तक जीवित रहने वाला – चिरंजीवी

वह स्त्री जिसके साथ प्रेम किया जाय – प्रेयसी

वह मार्ग जिससे कोई वस्तु बाहर निकलती हो – निर्गम

वह स्त्री जो सूर्य भी न देख सके – असूर्यम्पश्या

वह व्यक्ति जो सांसारिक सुखों का त्याग कर दिया हो – वैरागी

वस्तुओं एवं सेवाओं को किसी देश से दूसरे देशों में भेजना – निर्यात

वह व्यक्ति जो सांसारिक जीवन का त्याग कर दिया हो और धार्मिक जीवन जीता हो  – संन्यासी

वह सूचना जो सरकार की ओर से जारी हो – अधिसूचना

वह व्यक्ति जो अवैध रूप से माल का परिवहन करता हो – तस्कर

वह बगीचा जिसमें अशोक के वृक्ष लगे हों – अशोकवाटिका

वह हथियार जो हाथ में थामकर चलाया जाता है – ‘शस्त्र’ 

वह स्त्री जिसके पति ने दूसरी शादी कर ली हो – अध्यूढ़ा

वह स्त्री जिसका पति परदेश से आने वाला हो – आगमिस्यतपतिका

वह स्त्री जो वेदों का ज्ञान रखती हो – विदुषी

वह भाई जो अन्य माता से उत्पन्न हुआ हो – अन्योदर

वह स्थान जहाँ पृथ्वी और आकाश मिलते दिखाई देते हैं – क्षितिज

वह व्यक्ति जिसे किसी मामले में सब कुछ करने का अधिकार हो – सर्वेसर्वा

वह जो युद्ध करता हो – सामंत

वह व्यक्ति जो काव्य अथवा कविता की रचना करता हो – कवि

वह स्थान जहाँ से गंगा  निकलती है – गंगोत्री

वह जो गीत गाकर अपनी जीविका का निर्वाह करता हो – गायक

वह स्थान जहाँ सीमा का अंत होता हो – सीमांत 

वह स्थान जहाँ से यमुना निकलती है – यमुनोत्री

वह स्थान जहाँ व्यक्ति पहुंचना चाहता है – गंतव्य 

वह व्यक्ति जो अंतिम वर्ण में उत्पन्न हुआ हो – अंत्यज

वह इंद्रिय जिससे कोई काम किया जाता है  – कर्मेंद्रिय

वह जो अपने किसी काम के लिये कोई वकील या प्रतिनिधि नियुक्त करे – मुवक्किल 

वह जिस पर कोई जुर्म या अपराध लगाया गया हो – मुजरिम  

वह रचना जिसमें कल्पना का आधिक्य हो – कल्पनाजन्य 

वह इंद्रिय जिससे बाह्य विषयों का ज्ञान हो – ज्ञानेंद्रिय

वह  जो प्रत्येक स्थान पर फैला हुआ हो – व्यापक

व्याकरण के आचार्य को कहते है – वैयाकरण

वह महिला जो अनाज पीसती है – पिसनहारी

वह ग्रंथ जिमसें कर्म, उपासना और ज्ञान तीनों का वर्णन हो –  त्रिकांडी

वह पत्र जिसमें किसी को कोई काम करने का अधिकार दिया जाए – अधिपत्र

वर्ष में एक बार होने वालावार्षिक

वह नायक जो सदा बना-ठना और प्रसन्नचित्त रहता हो – धीरललित

वह व्यक्ति जो लोहे को पीटकर अपना गुजारा चलाता है – लोहार 

वन का एक छोटा भाग या हिस्सा     –  वनखंडी

वह भूमि जिसमें अन्न उपजता हो   –  उर्वरा

वह जिसे रात को दिखाई न पड़ता हो – क्षणद

वह स्थान जहाँ तीर्थयात्रियों को निःशुल्क या अत्यन्त कम शुल्क पर ठहरने की व्यवस्था हो – धर्मशाला   

विरोध करने वाला – विरोधी 

विवाहित पत्नी से उत्पन्न पुत्र     –   औरस

विजय प्राप्त करने वाला – विजयी

वियोग की अवस्था का करुण विलाप – प्रलाप 

विष्णु के उपासक – वैष्णव

विज्ञान से संबंध रखने वाला – वैज्ञानिक

विधानमंडल द्वारा पारित या स्वीकृत नियम – अधिनियम

वृक्षों और बेलों से घिरा स्थान – कुंज 

वे प्रशासनिक निर्णय जो  राष्ट्र की सीमा के अन्दर के मुद्दों से सम्बन्धित होते हैं – गृहनीति 

वेतन पर काम करने वाला – वैतनिक 

शरीर का व्यापार करने वाली स्त्री – गणिका

शरण पाने का इच्छुक – शरणार्थी

शक्तिशाली, दयालु और योद्धा नायक – धीरोदात्त

शक्ति के अनुसार – यथाशक्ति 

शहर से संबंध रखने वाला – शहरी

शाही राजस्व – राजधन 

शिव का अनन्य उपासक – शैव

शिक्षक के द्वारा पढ़ाई करता है – स्वयंपाठी  

शीघ्र प्रसन्न होने वाला – आशुतोष

स्वयं की हत्या करने वाला – आत्मघाती

संध्या और रात्रि के बीच का समय – गोधुलि

संतान के प्रति प्रेम – वात्सल्य

सबसे आगे रहने वाला – अग्रणी

समुद्र में लगने वाली आग – बड़वानल

सबके हृदय की बात जानने वाला – अन्तर्यामी

सब कुछ जानने वाला – सर्वज्ञ

सर्वाधिकार सम्पन्न शासक या अधिकारी – अधिनायक 

समान समय में होने वाला या रहने वाला – समसामयिक

सत्य के लिए आग्रह करना – सत्याग्रह 

सरकार द्वारा व्यक्तियों तथा संस्थाओं से लिया गया धन – कर 

सरकारी अधिकारियों का शासन –  नौकरशाही

समयानुसार होने वाला – सामयिक 

सगुण ब्रह्म जो संपूर्ण सृष्टि का रचयिता एवं संचालक है – परमेश्वर

सभी लोगों को मस्जिदों में नमाज़ के लिए इकट्ठा किया जाना – अजान

स्मरण करने योग्य – स्मरणीय

सत्रह वर्णों का एक वर्णवृत्त – मंदाक्रान्ता

समान रूप से ठंडा और गर्म – समशीतोष्ण

समुद्र में लगने वाली आग – बड़वानल

संभव जो जीवन पर्यन्त चले – आजीवन 

संगीत जानने वाला – संगीतज्ञ

साथ काम करने वाला – सहकर्मी

सबको न बताने योग्य –  रहस्य 

साथ पढ़ने वाला – सहपाठी

सावधान रहने वाला व्यक्ति – सतर्क 

साधना करने वाला – साधक 

सार्थक और तार्किक बातों को बोलने वाला व्यक्ति – वक्ता   

सायंकाल; सूर्यास्त का समय – प्रदोष

सिक्के ढलाई का स्थान – टकसाल

सिकुड़ने से विस्तार में होने वाली कमी  – आकुंचन  

सीमित ज्ञान या सीमित अनुभव होना – कूपमंडूक 

सुना जा सकने वाला या सुनने योग्य – श्रव्य

सूर्य की उत्तर दिशा की ओर गति – उत्तरायण 

सूर्योदय से पहले का समय – भोर 

सृजन करने की इच्छा – सिसृक्षा

सेवा करने वाला – सेवक 

सौ वर्ष का समय – शताब्दी

हवन में जलाने वाली लकड़ी – समिधा

हठधर्मी होने की स्थिति या भाव – हठधर्मिता

हर काम को देर से करने वाला – दीर्घसूत्री

हरा भरा मैदान – शाद्रवल

हरण किया हुआ – अपहारित

हमेशा रहने वाला – शाश्वत

हाथ में चक्रधारण करने वाला – चक्रपाणि

हाथ से कार्य करने का कौशल – हस्तलाघव

हाथी को हाँकने का लोहे का हुक – अंकुश 

हिंसा करने वाला – हिंसक

हित न चाहने वाला – अनहितू

हृदय को विदीर्ण कर देने वाला – हृदय विदारक

हृदय की दृढ़ता – जीवट

हंस के समान गति से चलने वाली स्त्री – हंसगामिनी

त्रेता एवं कलयुग के मध्य का युग – द्वापर

ज्ञात या कल्पित तथ्यों के आधार पर लिया गया निर्णय – अध्याहरण

 

SSC GD CONSTABLE – 2022

 

DSSSB Previous Year Papers

 

UP SI

 

UP  Police Constable

 

 

 

error: Content is protected !!
Scroll to Top